पीड़िता ने जेठ व परिवार पर लगाया मारपीट का आरोप
पीड़िता ने जेठ व परिवार पर लगाया मारपीट का आरोप
वहीं जेठ के लड़के पर लगाया लज्जा भंग का आरोप
कथित भाजपा नेताओं ने थाने में बैठाकर कराया जबरन राजीनामा
खैरगढ़: जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने मकान में हिस्से के बंटवारे को लेकर अपने जेठ व उसके परिजनों पर मारपीट तथा अस्मत लूटने का आरोप लगाया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव निकाऊ निवासी एक महिला ने अपने जेठ नरेश सिंह पुत्र बाबू सिंह पर अपने मकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मारपीट, गाली गलौज तथा राजेश पुत्र नरेश पर लज्जा भंग का आरोप लगाया है वहीं पीड़िता ने बताया उसके जेठ नरेश सिंह के पुत्र राजेश ने उसके वस्त्रों की चीड़ फाड़ करते उसकी उसकी लज्जा भंग दी। क्षेत्रीय तथा कथित भाजपा नेताओं ने महिला को धमकाते हुए थाने में राजीनामा करा दिया। वही कथित भाजपा नेताओं ने पीड़िता को थाने में ही धमकी दी कि अगर तू राजीनामा नहीं करेगी तो तेरे पति को जेल भिजवा देंगे और तुझे भी जेल भिजवा देंगे पुलिस से हमारी अच्छी सेटिंग है । कथित भाजपा नेता आए दिन थाने में दलाली करने के माध्यम से उतरते हैं । वही पीड़ित महिला का एक बयान सामने आया कि वह किसी भी प्रकार का राजीनामा करने के लिए तैयार नहीं है तथाकथित भाजपा नेताओं ने जबरन थाने में बैठकर राजीनामा पर उससे हस्ताक्षर कर लिए हैं
ब्यूरो रिपोर्ट स्टार प्लस समाचार